JNUSU Election Result: ABVP ने 23 में से 12 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज की, कई संकायों में क्लीन स्वीप

JNUSU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों की मतगणना लगातार जारी है। अब तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने घोषित कुल 23 काउंसलर सीटों में से 12 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। जिनमें से स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन में क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटें अपने नाम कर ली हैं। वहीं अन्य घोषित संकायों में अभाविप ने बहुमत में जेएनयूएसयू में काउंसलर की सीटें जीत ली हैं। इस वर्ष जेएनयू के विभिन्न संकायों 47 सीटों पर काउंसलर पद पर मतदान होना था, जिनमें से 23 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं, और अन्य पर मतगणना जारी है। केंदीय पैनल पर भी जेएनयूएसयू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, एवं संयुक्त सचिव पद के लिए मतगणना शुरू हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JNUSU Election Result: ABVP ने 23 में से 12 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज की, कई संकायों में क्लीन स्वीप #CityStates #Delhi #JnusuElectionResul #SubahSamachar