Kullu News: भाषण प्रतियोगिता में जितसुन पेमा ने पाया प्रथम स्थान
केलांग (लाहौल-स्पीति)। पुलिस अधाीक्षक शिवानी मेहला के नेतृत्व में लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा जिले में एंटी ड्रग, ट्रैफिक नियम, साइबर क्राइम और सामुदायिक पुलिस को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को केलांग में कॉफी विद पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करना और विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना था। इस दौरान नशा, ट्रैफिक नियम, साइबर क्राइम और सामुदायिक पुलिस विषय पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय विद्यालय केलांग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।भाषण प्रतियोगिता में जितसुन पेमा ने प्रथम स्थान पाया जबकि यशस्वी राव ने द्वितीय और वीर विक्रम दत्त और तमन्ना खान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही, पेंटिंग प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक सोच से सभी को प्रभावित किया।मुख्य अतिथि एसपी शिवानी मेहला ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर पूरे वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर मुकेश, सब इंस्पेक्टर रोशन लाल, अति देवी, जगदीश (एसएचओ काजा), एएसआई श्याम लाल, माया, हेड कांस्टेबल सुरजीत, कांस्टेबल लोकेश और कांस्टेबल विवेक शामिल रहे। एसपी शिवानी मेहला ने जिले में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और जिम्मेदार बनाना भी है। इस मौके पर डीएसपी रश्मि शर्मा भी मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:51 IST
Kullu News: भाषण प्रतियोगिता में जितसुन पेमा ने पाया प्रथम स्थान #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
