Jitan ram Manjhi: NDA के दो प्रत्याशियों के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे जीतन राम मांझी | Bihar Assembly Elections
केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका (नीतीश कुमार) गुस्सा जायज है। मैं उनके गुस्से से सहमत हूं। जब फैसला हो चुका है, तो फिर जेडीयू को आवंटित सीटों पर कोई और अपना उम्मीदवार क्यों उतार रहा है मैं भी उनसे सहमति जताते हुए बोधगया और मखदूमपुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारूंगा। नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए कदम से सहमति जताते हुए, मैं भी इन दो सीटों पर अपने उम्मीदवार दे रहा हूं। सूची तैयार है। एनडीए बहुमत से जीत हासिल करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने असंतोष जाहिर किया है। मांझी ने कहा कि पार्टी को एनडीए की ओर से केवल 6 सीटें मिली हैं, जबकि उनकी अपेक्षा 12 से 13 सीटों की थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि असंतोष के बावजूद वे एनडीए के साथ चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। एनडीए की ओर से सीट बंटवारे के बाद हम पार्टी को छह विधानसभा सीटें दी गई हैं। मांझी ने बताया कि इन छह सीटों में एक औरंगाबाद, एक जमुई और चार गया जिले की सीटें शामिल हैं। पार्टी ने इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों को सिंबल सौंप दिया है और उम्मीदवार विभिन्न तिथियों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता नामांकन के दौरान पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहेंगे। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता सीटों की संख्या को लेकर असंतुष्ट हैं, क्योंकि पिछले विधानसभा उपचुनावों और सम्मेलनों में हम पार्टी की सक्रिय भागीदारी रही है। ऐसे में उम्मीद थी कि गठबंधन उन्हें अधिक सम्मानजनक हिस्सेदारी देगा। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा थी कि हमें कम से कम 12 से 13 सीटें मिलेंगी, लेकिन केवल 6 मिली हैं। हमारे कार्यकर्ता नाराज हैं, हम भी असंतुष्ट हैं, पर हम सबको समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 12:05 IST
Jitan ram Manjhi: NDA के दो प्रत्याशियों के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे जीतन राम मांझी | Bihar Assembly Elections #CityStates #Bihar #Gaya #JitanRamManjhi #BiharAssemblyElections #Nda #BiharElection2025 #NitishKumar #जीतनराममांझी #बिहारविधानसभाचुनाव #एनडीए #बिहारचुनाव2025 #नीतीशकुमार #SubahSamachar