Jio5G in Bihar: पटना के साथ इस एक शहर में सेवा शुरू, झारखंड के भी दो शहर, इस रिचार्ज पर ही सुविधा

एयरटेल के बाद अब जियो ने भी बिहार में 5जी सेवा शुरू कर दी है। जियो की 5G सेवा अभी राजधानी पटना के अलावा सिर्फ एक ही शहर में शुरू हुई है। शनिवार शाम ट्रायल के साथ इसका वेलकम मैसेज कुछ लोगों के पास पहुंच भी रहा है। जियो ने अपनी 5जी सेवा के लिए दूसरे शहर के रूप में मुजफ्फरपुर को चुना है। पटना में दानापुर से पटना साहिब (सिटी) तक नेटवर्क मिलेगा, जबकि मुजफ्फरपुर में भी नगर निगम क्षेत्र में यह सुविधा फिलहाल यूजर्स को मिल सकेगी। बिहार के साथ झारखंड में रांची और जमशेदपुर में शनिवार से ही सेवा शुरू की है। जियो की 5जी सेवा का फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो प्रतिमाह 239 या उससे ज्यादा रुपए का रिचार्ज कराते हों। माईजियो एप के जरिए प्रक्रिया पटना और मुजफ्फरपुर के 5जी इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट के जियो यूजर्स को वेलकम मैसेज नहीं आया हो तो वह माईजियो एप के जरिए इसे सर्च कर सकते हैं। इसमें 5जी रजिस्ट्रेशन की मामूली प्रक्रिया होगी।माईजियो में ट्रू5जी ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करने पर जांचेगा कि हैंडसेट 5जी इनेबल्ड है या नहीं। अगर होगा तो ट्रू5जी में दिखेगा कि प्लीज वेट फॉर द वेलकम ऑफर। जिन्हें वेलकम ऑफर आएगा, वह नेटवर्क के सेटिंग्स में पहली बार 5जी का ऑप्शन चुनना होगा। शनिवार शाम यह सेवा ट्रायल के रूप में बिहार और झारखंड के चारों शहरों में शुरू हुई है। रात से सुबह तक वेलकम मैसेज पहुंचने की उम्मीद है। जिनके पास यह एक बार दिखने लगेगा, वह इन शहरी क्षेत्रों में 5जी की सुविधा लेंगे, शेष जिले में पहले की तरह अपने आप 4जी की सुविधा मिलेगी।इससे पहले एयरटेल ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में अपनी 5जी सेवा का विस्तार किया था। एयरटेल नवंबर अंत से बिहार की राजधानी पटना में 5G की सेवा दे रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jio5G in Bihar: पटना के साथ इस एक शहर में सेवा शुरू, झारखंड के भी दो शहर, इस रिचार्ज पर ही सुविधा #CityStates #Bihar #Patna #Ranchi #Muzaffarpur #Jamshedpur #SubahSamachar