खुशी में छलके आंसू: मिताली के साथ झूलन ने उठाई ट्रॉफी, सपना पूरा हुआ तो हो गईं भावुक; अंजुम भी जश्न में शामिल
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने वर्षों का इंतजार खत्म करते हुए जैसे ही वनडे विश्व कप का खिताब जीता तो प्रशंसकों के साथ ही पूर्व खिलाड़ियों की आंखें भी खुशी से भर आईं। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से जहां हरमनप्रीत की टीम भावुक हुई, वहीं झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ी भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:42 IST
खुशी में छलके आंसू: मिताली के साथ झूलन ने उठाई ट्रॉफी, सपना पूरा हुआ तो हो गईं भावुक; अंजुम भी जश्न में शामिल #CricketNews #National #JhulanGoswami #WomenWorldCup2025 #MithaliRaj #AnjumChopra #SubahSamachar
