Bigg Boss 19: बिग बॉस के सेट पर पहुंचीं झूलन गोस्वामी, होस्ट सलमान के साथ तस्वीर वायरल; अंजुम चोपड़ा भी दिखीं
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार और रविवार को शो के होस्ट सलमान खान 'वीकएंड का वार' में घर वालों की क्लास लगाते हैं। इस दौरान कई मेहमान भी सेट पर पहुंचकर घर वालों से रूबरू होते हैं। 8 नवंबर (शनिवार) को भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज रहीं झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ बातचीत करती नजर आईं। इनमें उनके साथ पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को भी देखा जा सकता है। महिला टीम की विश्व कप जीत का जश्न मनाने पहुंचीं झूलन और अंजुम पूर्व महिला खिलाड़ी झूलन और अंजुम शनिवार को बिग बॉस के घर पहुंचीं और शो के होस्ट व सुपरस्टार सलमान खान से खास मुलाकात की। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचीं हैं। झूलन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'यह महीना अब तक कई अविस्मरणीय रातों से भरा रहा है, और यह निश्चित रूप से उन रातों में से एक थी। बिग बॉस 19 के वीकएंड का वार में सलमान खान और अंजुम चोपड़ा के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा समय बिताया।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:39 IST
Bigg Boss 19: बिग बॉस के सेट पर पहुंचीं झूलन गोस्वामी, होस्ट सलमान के साथ तस्वीर वायरल; अंजुम चोपड़ा भी दिखीं #CricketNews #National #JhulanGoswami #AnjumChopra #BiggBoss19 #SubahSamachar
