Jharkhand Updates: हाईकोर्ट में सूर्या हांसदा मौत मामले की स्वतंत्र जांच की अपील; धनबाद में वज्रपात, दो की मौत
झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सूर्य नारायण हंसदा नामक व्यक्ति की कथित एनकाउंटर हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। यह याचिका हंसदा की विधवा सुशीला और उनकी मां निलमणी मुर्मू ने पुलिस के खिलाफ मिलकर दायर की है। सूर्य नारायण हंसदा, जो कई विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे और कई आपराधिक मामलों में वांछित भी थे, उन्हें 10 अगस्त को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, हथियार बरामद करने के लिए उन्हें 11 अगस्त को राहड़बाडिया पहाड़ियों ले जाया जा रहा था, तभी हंसदा ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की और फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे हंसदा की मौत हो गई। लेकिन हंसदा की मां का आरोप है कि उनके बेटे को पुलिस ने जानबूझकर मारा है। इस मामले में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, देवघर और गोड्डा के एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यह याचिका दाखिल की गई है और न्यायालय से स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:15 IST
Jharkhand Updates: हाईकोर्ट में सूर्या हांसदा मौत मामले की स्वतंत्र जांच की अपील; धनबाद में वज्रपात, दो की मौत #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar