Jharkhand: रिम्स निदेशक ने कार्यभार संभालते ही 81 डॉक्टरों को दिया प्रमोशन, स्वास्थ्य मंत्री अंसारी हुए नाराज

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री के बीच टकराव एक बार फिर सामने आया है। पहले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश पर डॉ. राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद डॉ. राजकुमार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश के बाद उन्होंने पुनः निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया। पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से दीपिका पांडेय की मुलाकात, मनरेगा भुगतान और मजदूरी दरों पर की चर्चा कार्यभार संभालने के तुरंत बाद डॉ. राजकुमार ने संस्थान के 81 डॉक्टरों को प्रमोशन दे दिया। उनके इस फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा अहम फैसला सभी की सहमति से लिया जाना चाहिए था। उन्होंने इस निर्णय को एकतरफाबताते हुए विरोध किया है और कहा कि यह प्रक्रियागत संतुलन के खिलाफ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: रिम्स निदेशक ने कार्यभार संभालते ही 81 डॉक्टरों को दिया प्रमोशन, स्वास्थ्य मंत्री अंसारी हुए नाराज #CityStates #Jharkhand #RimsRanchi #Dr.Rajkumar #RimsDirector #JharkhandHighCourt #HealthMinister #HealthMinisterIrfanAnsari #SubahSamachar