Jharkhand: ईसीआर से 1.50 करोड़ रुपये की मांगी रॉयल्टी, 22 लाख के भुगतान के लिए जारी किया नोटिस

झारखंड के रामगढ़ जिले के अधिकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) को रेलवे निर्माण के लिए पत्थर खनन के लिए रॉयल्टी के 1.50 करोड़ रुपये और डीएमएफटी हिस्से में 22 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि जिले में पुल और सुरंगें हैं। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमफटी) एक ट्रस्ट है जो खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के हित और लाभ के लिए काम करने के लिए एक गैर-लाभकारी निकाय के रूप में कार्य करता है।रामगढ़ जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) नितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ईसीआर ने रेलवे पुलों और सुरंगों के निर्माण के लिए कुल 29,945 क्यूबिक मीटर पत्थर का खनन किया जो रॉयल्टी के साथ-साथ डीएमएफटी के हिस्से के लिए लागू है, लेकिन रेलवे ने उन्हें भुगतान नहीं किया है। डीएमओ ने कहा, पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना में उप मुख्य अभियंता (निर्माण) को नोटिस जारी किया है और खनन रॉयल्टी के 1.50 करोड़ रुपये और 22 लाख डीएमएफटी शेयर की मांग की है।अधिकारी ने कहा कि सांकी-सिधवार रेलवे खंड के 27 किलोमीटर लंबे खंड पर कुल मिलाकर पांच रेलवे पुल और चार सुरंगों का निर्माण किया गया।ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jharkhand



Jharkhand: ईसीआर से 1.50 करोड़ रुपये की मांगी रॉयल्टी, 22 लाख के भुगतान के लिए जारी किया नोटिस #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar