झारखंड: रांची से 50 किलोमीटर दूर बस पलटी, बिहार के 12 छात्र घायल; पलामू में हथियारों के साथ सात गिरफ्तार

रांची जिले में रविवार को एक बस पलटने से बिहार के एक स्कूल के 12 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राजधानी से करीब पचास किलोमीटर दूर सिकादरी इलाके में दोपहर में हुई। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। सिकादरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि ने बताया कि बस 64 छात्रों और शिक्षकों को लेकर रांची के हुंडारू वाटरफॉल तक जा रही थी। छात्र और शिक्षक बिहार के गया जिले के सरस्वती विद्या मंदिर बाराचट्टी के हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, सिकादरी में डॉक्टर मोड़ के पास किसी वजह से बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया और चालक ने यात्री वाहन पर नियंत्रण खो दिया। फिर बस पलट गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। इससे पहले छात्रों और शिक्षकों ने चतरा जिले के भद्रकाली मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा, मामूली रूस से घायल लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं, एक घायल को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jharkhand



झारखंड: रांची से 50 किलोमीटर दूर बस पलटी, बिहार के 12 छात्र घायल; पलामू में हथियारों के साथ सात गिरफ्तार #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar