Jharkhand News : रोजगार को लेकर हंगामा, फिर धक्का-मुक्की और पथराव की आ गई नौबत; टीआई गंभीर रूप से घायल

झारखंड केबोकारो जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट गेट पर बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर रैयतों का आंदोलन हिंसक रूप ले लिया। गेट जाम करने पहुंचे रैयतों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और पथराव हुआ। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर घायल हो गए। सुबह से ही बड़ी संख्या में रैयत रोजगार की मांग को लेकर प्लांट गेट पर जुटे थे। प्रशासन की ओर से उन्हें जाम हटाने के लिए समझाने की कोशिश की गई, लेकिन रैयत अपनी मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान उग्र रैयतों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वे घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लाठीचार्ज में महिलाएं भी घायल स्थिति नियंत्रण से बाहर देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कई पुरुष और महिलाएं चोटिल हो गईं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ये भी पढ़ें-ट्रेन में तय वजन सीमा तक ले जा सकेंगे सामान: क्या है एयरपोर्ट जैसा यह नियम, कहां लागू होगा; उल्लंघन किया तो मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम रोजगार का वादा, अधूरा निष्पादन:रैयतों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन ने उन्हें रोजगार देने का आश्वासन पहले ही दिया था, लेकिन लंबे समय से वादे पर अमल नहीं किया गया। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने गेट जाम कर आंदोलन किया। स्थिति फिलहाल काबू में:पुलिस-प्रशासन का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं। वहीं, रैयतों ने चेतावनी दी है कि अगर रोजगार की मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ये भी पढ़ें-LiveMonsoon Session Live: बिहार SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand News : रोजगार को लेकर हंगामा, फिर धक्का-मुक्की और पथराव की आ गई नौबत; टीआई गंभीर रूप से घायल #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #BokaroDistrict #BokaroNews #Demonstration #HindiNews #SubahSamachar