Jharkhand: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या; सिर पर लगी थी गोली, हाथ में थी पिस्तौल

झारखंड के जमशेदपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते दिन यानी रविवार शाम को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिएउनकाशव बरामद किया। उनके सिर पर गोली लगी थी और बाएं हाथ में पिस्तौल थी। जमशेदपुर पुलिस के मुताबिक, बीते दिन सुबह से ही वे संपर्क में नहीं थे। शिकायत के बाद उनके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया और शव बरामद किया गया। सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को बालीगुमा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो 'क्षत्रिय करणी सेना' के प्रदेश अध्यक्ष थे। विनय कुछ अन्य लोगों के साथ घर लौट रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर एक होटल के पास गोलीबारी की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है और जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jharkhand



Jharkhand: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या; सिर पर लगी थी गोली, हाथ में थी पिस्तौल #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar