Jharkhand: जेएससीसी-सीजीएल पेपर लीक मामले पर हाईकोर्ट का फैसला, अभ्यर्थियों में खुशी; बांटी गई मिठाइयां
झारखंड में जेएससीसी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की दायर याचिका को झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा खारिज करने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया हैं। इसमें परीक्षा देने और सफल होने वाले अभ्यर्थियों में खुशियों का संचार उत्पन्न हो गया है। अभ्यर्थी गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे और मिठाइयां बांटी और खुशियों का इजहार किया। इससे पहले बुधवार की देर शाम ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ खुशियां बनाने का काम किया गया था। वहीं राकेश, गौरव ,मोहन सहित कई अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। एक स्टूडेंट जो दिन रात परीक्षा की तैयारियों के लिए पढ़ता है और उसके बाद परीक्षा देता है। पढ़ें:प्रेम-प्रसंग में शिक्षक निकला कातिल, कोचिंग जा रही छात्रा को मार दी थी गोली; पुलिस ने असम से दबोचा ऐसे में पॉलिटिकल लोग परीक्षा परिणाम को रद्द करने और हंगामा करने का काम करते हैं यह उनके मुंह पर एक तरह से तमाचा है। झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है। आने वाली कोई भी नियुक्तियों में इसका इंपेक्ट रहेगा। कोर्ट का यह फैसला हम लोगों के जीवन में लैंडमार्क होगा। अब हम लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। परीक्षा परिणाम का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:54 IST
Jharkhand: जेएससीसी-सीजीएल पेपर लीक मामले पर हाईकोर्ट का फैसला, अभ्यर्थियों में खुशी; बांटी गई मिठाइयां #CityStates #Jharkhand #RanchiNews #RanchiHindiNews #RanchiViralNews #RanchiLatestNews #JharkhandNews #JharkhandViralNews #SubahSamachar
