Jharkhand: झारखंड सीडीपीओ भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की वित्तीय मदद भी दोगुनी की

Jharkhand CDPO Recruitment Exam Pattern Changed: झारखंड सरकार ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) की भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि झारखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी सेवा/संवर्ग (भर्ती, पदोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तें) (संशोधन) नियमावली, 2022 के गठन की स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट सचिव वंदना डडेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सीडीपीओ की भर्ती में बदलाव में सामान्य अध्ययन के लिए दो पेपर शामिल हैं। प्रत्येक में 150 अंकों के एक पेपर के बजाय अब 100 अंक का पेपर होगा। उन्होंने कहा कि अब साक्षात्कार भी 100 अंकों का होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: झारखंड सीडीपीओ भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की वित्तीय मदद भी दोगुनी की #GovernmentJobs #CityStates #Education #Jharkhand #National #JharkhandGovt #CdpoRecruitmentExamPattern #CdpoRecruitment #ExamPattern #JharkhandCdpoRecruitment #SubahSamachar