Shibu Soren: 'गरीबों और आदिवासियों की मजबूत आवाज थे शिबू सोरेन', झामुमो संस्थापक के निधन पर बोले पीएम मोदी
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का सोमवार सुबह निधन हो गया। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन ने आखिरी सांस ली। शिबू सोरेन के निधन पर विभिन्न नेता दुख जता रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्ति किया और ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में तरक्की की। वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए खास तौर पर प्रतिबद्ध रहे। उनके निधन से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।' शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों की सबसे बुलंद आवाज, सबसे बड़ी पहचान और सर्वोच्च सम्मान के प्रतीक थे। झारखंड के सीएम के तौर पर हों या केंद्र में, उन्होंने हमेशा गरीबों, मजदूरों और खासकर आदिवासियों के अधिकारों की बात की। मुझे नहीं लगता कि उनसे बड़ा कोई (आदिवासी) चेहरा है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।' #WATCH | On the demise of former Jharkhand CM and founding patron of JMM, Shibu Soren, Congress MP Pramod Tiwari says, "Shibu Soren was the loudest voice, biggest identity and symbol of the highest honour of the tribals, on the national level and not just in Jharkhand. Be it as… pic.twitter.com/rGV13SMg2h — ANI (@ANI) August 4, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 10:21 IST
Shibu Soren: 'गरीबों और आदिवासियों की मजबूत आवाज थे शिबू सोरेन', झामुमो संस्थापक के निधन पर बोले पीएम मोदी #IndiaNews #National #ShibuSorenDeath #FormerJharkhandCmShibuSorenDeath #ShibuSorenDeathNews #SubahSamachar