Jharkhand: वन विभाग ने तेंदुए को मारने की दी अनुमति, चार लोगों की ली थी जान

झारखंड के वन विभाग ने एक तेंदुए को मारने की सशर्त अनुमति दी है, जिसने राज्य के गढ़वा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चार लोगों को मार डाला था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) ने कहा, दिसंबर 2022 में इस तेंदुए ने अलग-अलग इलाकों में कम से कम चार लोगों की जान ले ली थी। एक वन अधिकारी ने बताया कि मनेंद्रगढ़ वन प्रमंडल के जनकपुर वन परिक्षेत्र के कुंवारी बीट के कंपार्टमेंट 1341 के पास जंगल से सटे एक खेत में तेंदुए ने एक व्यक्ति को मार डाला था। घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान रामदवन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए विभिन्न प्रखंडों के अधिकारियों की टीम पहुंची है। सरगुजा वन्यजीव वन संरक्षक के आर बधाई ने बताया कि जनकपुर वन परिक्षेत्र में अब तक तेंदुए के हमले के कारण दो मौतों सहित मौत की तीन घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरों और ट्रैप कैमरों को लगाया। लेकिन फिर भी उसे पकड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) से तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ने की अनुमति मिल गई है। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम भी यहां पहुंच गई है और तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में 3 जनवरी को तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: वन विभाग ने तेंदुए को मारने की दी अनुमति, चार लोगों की ली थी जान #CityStates #Jharkhand #PrincipalChiefConservator #Forest #Wildlife #Leopard #Ranchi #ForestDepartment #Garhwa #JanakpurForestRange #SubahSamachar