झारखंड: टीएसपीसी के स्वयंभू एरिया कमांडर सहित पांच चरमपंथी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

झारखंड के पलामू जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू एरिया कमांडर सहित पांच चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टीएसपीसी का स्वयंभू एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी उर्फ दिवाकर जी को पलामू जिले के दुरुहा हिल से नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। तीन साल पहले बसंत सिंह बिहार के गया जिले से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। सिन्हा ने बताया कि बसंत सिंह पलामू जिले क नौडिहा गांव का मूल निवासी है और पुलिस हिरासत से भागने के बाद पलामू और पड़ोसी राज्य बिहार के औरंगाबाद में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बसंत सिंह और चार अन्य चरमपंथियों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दुरुहा हिल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चरमपंथियों से पिस्तौल, रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, दो डायरी और नक्सलियों के पर्चे मिले हैं। उन्होंने बताया कि बसंत सिंह के खिलाफ नक्सल संबंधी कुल आठ मामले दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Jharkhand



झारखंड: टीएसपीसी के स्वयंभू एरिया कमांडर सहित पांच चरमपंथी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar