Jharkhand: दिल्ली पहुंचे झारखंड कांग्रेस के मंत्री और विधायक, आलाकमान के साथ अहम बैठक; मिला ये बड़ा टास्क

झारखंड कांग्रेस में मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच उभर रहे असंतोष को दूर करने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों और विधायकों को दिल्ली तलब किया। बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड की राजनीतिक स्थिति, संगठन सृजन, सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय, साथ ही मनरेगा के नाम बदलने को लेकर चल रहे आंदोलन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों और विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए और सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम किया जाए। समस्याओं और समन्वय की कमी का मुद्दा भी बैठक में उठा सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान कांग्रेस के पांच नाराज विधायकों ने भी खुलकर अपनी बात रखी। विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल कुछ मंत्री उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते और कार्यकर्ताओं की भावनाओं की अनदेखी की जा रही है। संगठनात्मक स्तर पर मौजूद समस्याओं और समन्वय की कमी का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश केशव महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में सभी मुद्दों पर सकारात्मक मंथन हुआ है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के भीतर किसी तरह का गंभीर असंतोष नहीं है। मनरेगा को लेकर आयोजित लोग भवन मार्च की जानकारी भी शीर्ष नेतृत्व को दी गई है। ये भी पढ़ें-Bihar News: रेलवे ट्रैक पर मासूम की लाश, सासाराम में सनसनी, हत्या या ट्रेन हादसा जांच में जुटी पुलिस विधायकों की नाराजगी पर जानें क्या रहा पक्ष प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों की नाराजगी की खबरों को मीडिया की मनगढ़ंत रिपोर्ट बताते हुए खारिज किया और कहा कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक है। सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं और इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बना हुआ है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, राज्य के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, प्रदीप बालमुचू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: दिल्ली पहुंचे झारखंड कांग्रेस के मंत्री और विधायक, आलाकमान के साथ अहम बैठक; मिला ये बड़ा टास्क #CityStates #Jharkhand #Ranchi #Congress #Delhi #HighCommand #Organization #SubahSamachar