Jharkhand News: आठ को कैबिनेट की बैठक, पेशा कानून लागू करने सहित कई फैसले पर लग सकती है मुहर
झारखंड मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक 8 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने जा रही है। यह बैठक कई अहम फैसलों का आधार बन सकती है। सूत्रों की मानें तो बैठक में लगभग 15 से 20 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें विभिन्न विभागों के प्रस्ताव, नई योजनाएंऔर नीति निर्धारण से जुड़े मसले शामिल रहेंगे। सरकार इस बैठक को राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण मान रही है। सबसे प्रमुख एजेंडा पेशा कानून से जुड़ा हुआ है। झामुमो लंबे समय से इस कानून के लागू होने का समर्थन करता रहा है, और माना जा रहा है कि इस बैठक में इस पर निर्णायक फैसला लिया जा सकता है। पेशा कानून के लागू होने से आदिवासी क्षेत्रों में स्वशासन को मजबूती मिलने की उम्मीद है, साथ ही ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार भी प्राप्त होंगे। यह राज्य की जनजातीय नीति के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पढे़ं;सीएम हेमंत सोरेन आज कोर्ट में देंगे हाजिरी, ईडी समन अवहेलना मामले में पेशी अनिवार्य इसके अलावा कई विकास परियोजनाओं पर भी मुहर लग सकती है, जिनमें ग्रामीण-शहरी आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। सरकार इस बैठक में कुछ नई नीतियों पर भी विचार कर सकती है, जो प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जनकल्याण कार्यक्रमों को मजबूती देने के उद्देश्य से लाई जाएंगी। कुल मिलाकर, 8 दिसंबर की मंत्रिमंडल बैठक राज्य की आने वाली नीतिगत दिशा, विकास योजनाओं और आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए लिए जाने वाले बड़े फैसलों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:22 IST
Jharkhand News: आठ को कैबिनेट की बैठक, पेशा कानून लागू करने सहित कई फैसले पर लग सकती है मुहर #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandHindiNews #JharkhandAssemblyNews #JharkhandViralNews #RanchiNews #SubahSamachar
