Jharkhand: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, 16 विधायक रहे शामिल, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित सभी 16 विधायक और मंत्री उपस्थित रहे। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति, विपक्ष के सवालों का जवाब और जनता से जुड़े मुद्दों के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद अधिकांश विधायक और मंत्री मीडिया से दूरी बनाए रहे, हालांकि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पुष्टि की कि सभी 16 विधायक बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दे सदन में उठाएगी। विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बैठक में हुई चर्चाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विस्थापन आयोग, राज्य की कानून व्यवस्था, रोजगार और बेरोजगारी सहित कई महत्वपूर्ण जनसरोकार विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की सहयोगी पार्टी है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पढ़ें:प्रेम-प्रसंग में शिक्षक निकला कातिल, कोचिंग जा रही छात्रा को मार दी थी गोली; पुलिस ने असम से दबोचा भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि जहां भी भाजपा की सरकार नहीं होती, वहां वह आर्थिक अस्थिरता पैदा करने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक भी आयोजित होगी, जिसमें इन ज्वलंत मुद्दों पर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी ताकि सदन में सरकार का पक्ष एकजुट होकर मजबूती से रखा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:02 IST
Jharkhand: शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, 16 विधायक रहे शामिल, जानें किन मुद्दों पर हुई बात #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar
