झांसी: जमीन के विवाद में महिला की हत्या, भतीजे और देवरानी पर आरोप, मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी
थाना बबीना क्षेत्र के मुखिया नगर निवासी शीला देवी (55) की जमीनी रंजिश में नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका रक्तरंजित शव घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। उसके हाथ पीछे साड़ी से बंधे हुए थे। वह सोमवार दोपहर से लापता थी। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने पुलिस अफसरों के साथ पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। परिजन जमीन की रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनकी तहरीर पर बबीना पुलिस ने शीला के भतीजे बृजलाल एवं उसकी देवरानी मीरा देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षेत्राधिकारी (सदर) रामवीर सिंह के मुताबिक, मूल रूप से तालाबपुरा मोहल्ला निवासी शीला अपने पति गणेश के साथ मुखिया नगर में रहती थी। परिवार में जमीन को लेकर विवाद है। करीब 15 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे शोला खेत की ओर गई थी। कुछ देर बाद पहुंचा, तब मां शीला नहीं दिखी। आसपास तलाशने पर भी उसका पता नहीं लगा। सभी लोग घर आ गए। उन लोगों ने गांव एवं रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया। झस्के बावजूद उसका पता नहीं चला। देर रात परिजनों ने बबीना थाने पहुंचकर शीला की गुमशुदगी दर्ज करा दी। बबीना पुलिस भी शीला को तलाशने में जुट गई। सुबह करीब 9 बजे की मुखिया नगर के बाहर खेत में शीला का शव रक्त रंजित पड़ा मिला। सूचना पर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आस पास खून पड़ा मिला। पति गणेश ने अपने छोटे भाई को पत्नी मीरा एवं भतीजे बृजलाल पर जमीन की रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। 18 घंटे तक कहां गायब रही शीला.. जिस जगह शीला का शव मिला, वहां करीब दस फीट तक घसीटने के निशान मिले हैं। इसको देखकर अंदेशा जताया जा रहा कि हत्या करने के बाद उसके शव को घसीटकर खेत में बने गड्ढे में फेंका गया। आसपास टूटी हुई चूड़ियां पड़ी थीं। जगह-जगह खून भी बिखरा हुआ था। आशंका जताई जा रही कि दोपहर करीब तीन बजे जब शीला खेत में पहुंची थी, उसी दौरान हत्यारों ने उसे अगवा कर लिया। मंगलवार तक शीला जीवित रही। आसपास पड़े खून देखने से मालूम चल रहा कि तड़के ही शीला की हत्या करके उसके शव को वहां फेंककर हत्यारे निकल भागे। सुबह करीब नौ बजे उसका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को मालूम चला कि गणेश रायकवार के सभी भाई तालाबपुरा मोहल्ले में रहते हैं। उसके छोटे भाई जगन की मौत हो गई लेकिन, उसकी पत्नी मीरा एवं उसके पुत्र बृजलाल से गणेश के परिवार की नहीं बनती। दोनों के बीच अक्सर ही विवाद होता है। कुछ दिन पहले जुताई के दौरान भी दोनों के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हो गया था। गणेश का आरोप है कि उस दौरान ही बृजलाल ने पूरा परिवार मिटा डालने की धमकी दी थी हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। शीला की तलाश में परिजनों के साथ जुटा रहा बृजलाल शीला का पति गणेश रायकवार अपने भतीजे बृजलाल पर हत्या का आरोप लगा रहा है। पुलिस भी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में लेकर जुटी है लेकिन, ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम से शीला के लापता होने के बाद परिजन उसकी तलाश करने में जुटे थे। उनके साथ खुद बृजलाल भी चाची शीला को तलाशने में जुटा था। कई घंटे तक वह भी चाचा गणेश एवं अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर शीला की तलाश करता रहा। इसके बाद सुबह वह अपने घर चला गया। सुबह जब शीला का शव खेत में पड़ा मिला, तब बृललाल घर पर ही था। पुलिस ने उसे घर से ही हिरासत में ले लिया। पिता जगन की मौत के बाद बृजलाल ही परिवार का मुखिया था। जीविकोपार्जन के लिए वह एसी रिपेरिंग का काम करता था। पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार शीला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद देर-शाम उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल भी तैनात रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 07:15 IST
झांसी: जमीन के विवाद में महिला की हत्या, भतीजे और देवरानी पर आरोप, मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी #CityStates #Jhansi #Dispute #Murder #DeadBody #Crime #Woman #SubahSamachar
