Jhansi: बीस हजार की इनामी महिला हत्यारोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या के बाद से थी फरार

बबीना पुलिस ने बीस हजार की इनामी हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। अपनी बहन के साथ मिलकर जीजा की हत्या करने के बाद से वह फरार थी। पुलिस करीब दो महीने से उसे तलाश रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि थाना बड़ागांव के बराठा गांव निवासी ओमप्रकाश की 14 सितंबर को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। उसके पिता रामलाल ने उसकी पत्नी हरकुंवर समेत साली हरदेवी एवं अमर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए बबीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बबीना पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही अमर सिंह एवं उसकी पत्नी हर कुंवर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि हरदेवी पुलिस को चकमा देकर भाग निकली थी। पुलिस उसकी तलाश में थी। रविवार को हरदेवी के झांसी से बैदोरा जाने वाली रोड पर सीकेजी काॅलेज के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बीस हजार की इनामी महिला हत्यारोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या के बाद से थी फरार #CityStates #Jhansi #RewardedWomanArrested #WomanAccusedOfBrother-in-law'sMurderCaught #JhansiCrimeNews #SubahSamachar