Jhansi: एसआईआर फॉर्म में मतदाताओं से नहीं मांगी जा रही ओटीपी, साइबर ठगों से रहें सावधान

एसआईआर फॉर्म को लेकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने नगरवासियों को सचेत किया है कि फॉर्म में मतदाता से कोई ओटीपी नहीं मांगी जा रही है। यदि कोई बीएलओ या निर्वाचन अफसर बनकर मतदाता से ओटीपी मांग रहा है तो किसी प्रकार की ओटीपी शेयर न करें। इधर मतदाताओं ने तेजी से फॉर्म जमा कराना शुरू कर दिया है। 50 प्रतिशत से अधिक एसआईआर फॉर्म जमा हो चुके हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के साथ साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। वह कभी बीएलओ तो कभी निर्वाचन प्रतिनिधि बनकर मतदाताओं से ओटीपी मांग रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को सचेत करना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ भी मतदाताओं से सिर्फ भरा हुआ फॉर्म ले रहे हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर बीएलओ से सीधे बात करें। मतदाता से फोन कॉल, मैसेज या अन्य माध्यम से मांगे जा रहे ओटीपी पर ध्यान न दें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि मतदाता किसी भ्रम में न आएं। 50 प्रतिशत से अधिक एसआईआर फॉर्म जमा होने के बाद उनका डिजिटलाइजेशन कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एसआईआर फॉर्म में जितनी जानकारी हो, केवल उतनी भरकर हस्ताक्षर कर फार्म बीएलओ को लौटा दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: एसआईआर फॉर्म में मतदाताओं से नहीं मांगी जा रही ओटीपी, साइबर ठगों से रहें सावधान #CityStates #Jhansi #SirForm #ScamActive #Otp #SubahSamachar