झांसी: देर रात मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा और चोरी का माल बरामद

उत्तर प्रदेश के झांसी मेंकानून के रखवालों और अपराध की दुनिया में मशगूल शातिरों के बीच एक बार फिर आमना-सामना हुआ। झांसी पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा और चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि उन्नाव गेट के बाहर पंचवटी कॉलोनी के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवक देखे गए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए जवाबी फायर किया और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मी गेट निवासी अरविंद उर्फ पंचम और विशाल अहिरवार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने पिछले सप्ताह शहर में हुई दो चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी गया सामान बरामद किया है। एसपी सिटी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जरूरी लिखा-पढ़ी पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता और तत्परता का परिणाम है, जिसने न केवल दो अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि संभावित बड़ी वारदात को भी टाल दिया। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है, जिससे इनके अन्य साथियों और वारदातों का भी खुलासा हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: देर रात मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा और चोरी का माल बरामद #CityStates #Jhansi #ViciousThievesArrested #PistolAndStolenGoodsRecovered #KotwaliPoliceJhasni #JhansiPolice #JhansiCrimeNews #Uppolice #JhansiKiKhabren #JhansiMediaClub #SubahSamachar