झांसी: दो बांग्लादेशी को चार-चार साल की सजा, फर्जी वोटर आईडी हुये थे बरामद, खुद को बताया था भारतीय
फर्जी वोटर आईडी बनवाकर झांसी में रह रहे तीन बांग्लादेशियों में से दो को अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने चार-चार साल की सजा सुनाई है। 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। सीपरी बाजार थानाध्यक्ष को 14 जनवरी 2022 को सूचना मिली कि तीन बांग्लादेशी बगैर प्रपत्र के भारत में घुसपैठ कर झांसी आ गए हैं। तीनों हथियार की आपूर्ति कर पैसे कमा रहे हैं। इसके अलावा, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में तीनों ने एक मकान में लूट की साजिश रची थी कि तीनों रक्सा पुलिया के पास रात को मिलेंगे। सूचना पर थानाध्यक्ष मय टीम रक्सा मोड़ पर पहुंचे और गाड़ी को सड़क पर छोड़ पैदल चले। इसी दौरान पुलिया पर तीन लोग नजर आए। पुलिस ने तीनों से अपना परिचय देने को कहा। इस पर तीनों पुलिया की आड़ में छिप गए और पुलिस वालों पर फायर करने लगे। किसी प्रकार पुलिस ने एक को पकड़ लिया और दो मौके से भाग गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश सुलेमान से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि वह कुंवरखली, जिला भगरठ खुलना, बांग्लादेश का निवासी है। उसके पास से बरामद वोटर आईडी जांची गई तो वह फर्जी पाई गई। सुलेमान से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। दोनों ने अपना परिचय अलामीन निवासी ग्राम दक्खिन बरीसाल, जिला भगरठ खुलना और जाकिर खान निवासी खुंता कटा, थाना राईंदा, जनपद भागेरहट, बांग्लादेश दिया। सुनवाई के दौरान दोषसिद्ध होने पर सुलेमान और जाकिर को न्यायाधीश ने सजा सुनाई। सुनवाई के दौरान जाकिर कोर्ट में उपस्थित नहीं था। वहीं, एक अन्य अभियुक्त अलामीन की पत्रावली अलग कर दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 09:22 IST
झांसी: दो बांग्लादेशी को चार-चार साल की सजा, फर्जी वोटर आईडी हुये थे बरामद, खुद को बताया था भारतीय #CityStates #Jhansi #Bangladeshi #Punishment #Court #Jail #FakeIdentityCard #Police #Crime #SubahSamachar