Jhansi: गोली लगने से घायल हुई छात्रा की 78 दिन बाद मौत, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास हुई थी घटना

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास गोली लगने से घायल छात्रा कृतिका चौबे की 78 दिन के बाद मौत हो गई। एमबीए की छात्रा कृतिका को ललितपुर के ही रहने वाले युवक मनीष साहू ने गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली थी। 9 नंवबर 2025 को शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी युवक मनीष ने कृतिका को बुंदेलखंड यूनवर्सिटी के गेट के सामने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद तमंचे से गोली मार दी थी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी थी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया था। यहां हालत में सुधार न होने पर उसे पहले एम्स भोपाल रेफर किया गया। यहां कई दिनों तक उसका इलाज चला, लेकिन सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे एम्स दिल्ली भेज दिया था। बताया गया था कि छात्रा को गोली उसकी रीढ़ की हड्डी के पास लगी थी, जिससे उसके शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो गया था। तमाम प्रयासों के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद परिजन उसे कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने घर ले आए थे। यहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 13:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: गोली लगने से घायल हुई छात्रा की 78 दिन बाद मौत, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास हुई थी घटना #CityStates #Jhansi #JhansiBuStudentKritikaChoubeyDies #JhansiStudentKritikaChoubey #JhansiBuFiringIncident #SubahSamachar