Jhansi: प्रेमी के साथ मिलकर छात्रा ने सराफा कारोबारी को ठगा, बाइक के नंबर से पुलिस ने पकड़ा
प्रेमी के साथ मिलकर विधि की छात्रा ने सराफा कारोबारी को ठग लिया। दोनों सोने की चेन लेने के बाद कारोबारी को भुगतान का फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर निकल भागे। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने की चेन बरामद कर ली। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक, कोतवाली इलाके में बिसाती बाजार स्थित सिल्वर पैलेस में मंगलवार को नई दिल्ली निवासी स्वाति झा एवं प्रेमनगर के हंसारी मोहल्ला निवासी लकी वर्मा पहुंचे। दोनों ने 50,800 रुपये की सोने की चेन खरीदी। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए दुकान मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने अपना यूपीआई नंबर दिया। उन दोनों ने फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर सोने की चेन लेकर चलते बने। शाम को जब उन्होंने भुगतान मिलाया, तब यह पैसा उनके खाते में नहीं आया। शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उनकी बाइक नंबर की मदद से उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम चला कि स्वाति भोपाल में रहकर विधि की पढ़ाई करती है जबकि लकी वहां प्राइवेट काम करता है। स्वाति के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेशपाल सिंह, सत्येंद्र, अनिल, मुकेश समेत अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 07:42 IST
 
Jhansi: प्रेमी के साथ मिलकर छात्रा ने सराफा कारोबारी को ठगा, बाइक के नंबर से पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Jhansi #Student #Lover #Fraud #Crime #BullionTrader #SubahSamachar
