झांसी: स्मार्ट सिटी से सड़कें नहीं हुईं स्मार्ट, अब सीएम ग्रिड से संवारा जा रहा, नगर निगम ने भेजा प्रस्ताव

स्मार्ट सिटी लिमिटेड से तो महानगर की सड़कें स्मार्ट नहीं हो सकी हैं मगर अब सीएम ग्रिड (मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम) से इन्हें संवारा जा रहा है। तीसरे चरण में नगर निगम आठ किलोमीटर लंबी दो मॉडल सड़कें बनवाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। झांसी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 930 करोड़ से 66 परियोजनाएं पूर्ण करवाई गईं। शुरुआत में जो प्रस्ताव बना, उसमें रेलवे स्टेशन से चित्रा चौराहा, बीकेडी, खंडेराव गेट तिराहा होते हुए झलकारीबाई तिराहे तक मॉडल सड़क बनाने की योजना थी। यहां सभी तार अंडरग्राउंड करने, पाइप लाइन आदि के लिए डक्ट बनाने की योजना थी। इस सड़क की लंबाई करीब नौ किलोमीटर थी, जिसके निर्माण में लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होते थे। निविदा प्रक्रिया होने के बाद किन्हीं कारणों से प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया था। अब सीएम ग्रिड के तहत सड़कों को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है। जल्द होगा काम शुरू इलाइट चौराहा से गोविंद चौराहा, मिनर्वा चौराहा, खंडेराव गेट होते हुए जीवनशाह तिराहा तक और मिनर्वा चौराहा से किला होते हुए झलकारी बाई तिराहा एवं गोविंद चौराहा से कचहरी चौराहा तक सड़क, फुटपाथ अथवा साइड पटरी के सौंदर्यीकरण का काम होगा। इसकी लंबाई 5.02 किलोमीटर है। वहीं, बीकेडी चौराहा से आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से महिला पॉलिटेक्निक, अटल चौक होते हुए गणेश चौराहा तक सड़क एवं फुटपाथ/ साइड पटरी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई 3.21 किमी है। नगर निगम के मुख्य अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि शासन से जैसे ही बजट जारी होगा, निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराकर काम शुरू कराया जाएगा। यह कार्य होगा ओएफसी केबल अंडरग्राउंड की जाएंगी फुटपाथ पर बीच-बीच में चैंबर बनेंगे हाईटेंशन और एलटी लाइन भी अंडर ग्राउंड होगी सड़क के बीच में पेयजल लाइन फुटपाथ के नीचे शिफ्ट होगी दो डक्ट में बिजली और ओएफसी केबल अलग-अलग होगी चार सड़कों का पहले से चल रहा निर्माण स्मार्ट सिटी के पहले चरण में महावीरन, लहरगिर्द, बीकेडी से चित्रा चौराहा तक अलग-अलग सड़क का निर्माण चल रहा है। मुख्य अभियंता ने बताया कि पहले फेज का काम 48 फीसदी पूरा हो चुका है, जो फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में इलाइट चौराहा से पहूज नदी तक मॉडल सड़क बनाई जा रही है। इसका काम 11 फीसदी पूरा हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: स्मार्ट सिटी से सड़कें नहीं हुईं स्मार्ट, अब सीएम ग्रिड से संवारा जा रहा, नगर निगम ने भेजा प्रस्ताव #CityStates #Jhansi #JhansiSmartCity #Road #CmGrid #SubahSamachar