झांसी: एसआईबी ने पकड़ी सराफा कारोबारी के यहां टैक्स चोरी, आठ घंटे तक चली जांच

महानगर के एक सराफा कारोबारी की दुकान में एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) ने छापा मारा। आठ घंटे तक चली जांच में टीम ने सोने का स्टाक, रजिस्टर, टैक्स विवरण की जानकारी ली। टर्नओवर के सापेक्ष बेहद कम नगद टैक्स जमा मिला। 15 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है। टीम ने मौके पर 40 लाख रुपये जमा भी कराए। सराफा बाजार स्थित न्यू जेवर कोठी के यहां सोमवार को एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों के साथ छापा मारा। विभाग को शिकायत मिली थी कि सराफ कारोबारी टर्नओवर के सापेक्ष सही तरीके से टैक्स जमा नहीं कर रहा था। टीम ने कारोबारी रजत अग्रवाल से जानकारी ली। टीम ने दुकान में बिक्री और खरीद के आधार पर जीएसटी व टीडीएस आदि करों के भुगतान के संबंध में बिंदुवार जानकारी ली। जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां पाई गईं। बताया गया कि कारोबारी का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक है और इसके द्वारा नगद टैक्स न के बराबर जमा किया जा रहा था। वह आईटीसी के रूप में टैक्स को जमा कर रहा था, यह नियमत: सही नहीं था। टीम ने स्टॉक से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच टीम में डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री, असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर, राज्य कर अधिकारी स्मिता केसरवानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: एसआईबी ने पकड़ी सराफा कारोबारी के यहां टैक्स चोरी, आठ घंटे तक चली जांच #CityStates #Jhansi #Sib #TaxEvasion #Gst #JhansiTaxDepartment #SubahSamachar