Jhansi: मुर्दाघर के भीतर चूहों ने कुतर दिया महिला के शव से आंख और कान, नाराज परिजनों ने किया हंगामा

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित मुर्दाघर में रखे शव से बेकदरी का मामला फिर उजागर हुआ है। एक महिला के शव से चूहों ने कान और आंख कुतर डाला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव मिलने पर उसका हाल देकर परिजन बिफर उठे। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीएमएस को भी शिकायती पत्र सौंपा है। अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है। हंगामा करते हुए परिजनों ने की कार्रवाई की मांग गुरसराय के सिरबो गांव निवासी क्रांति देवी (26) ने पति से विवाद के बाद जहर निगल लिया था। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। कागजी कार्रवाई के बाद क्रांति का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया। उसके भाई सक्षम ने शिकायती पत्र के जरिये बताया कि शनिवार को करीब 18 घंटे बाद शव वहां से निकाला गया। जब उन लोगों ने उसे देखा तो एक कान, आंख और अंगुलियां चूहे से कुतरी हुई दिखीं। यह देख वे लोग भड़क उठे। हंगामा शुरू हो गया। नाराज परिजन सीएमएस के पास पहुंचे। जांच कर कार्रवाई की मांग की। पहले भी आ चुके मामले आशंका जताई जा रही कि पोस्टमार्टम कराने के लिए कुछ देर पहले शव को बाहर निकाल दिया जाता है। उसी दौरान आसपास घूमने वाले चूहों ने कुतर दिया। मुर्दाघर के आसपास बड़ी संख्या में चूहे समेत कॉकरोच का जमावड़ा है। इसके पहले भी शव से बेकदरी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: मुर्दाघर के भीतर चूहों ने कुतर दिया महिला के शव से आंख और कान, नाराज परिजनों ने किया हंगामा #CityStates #Jhansi #RatsBiteAWoman'sBodyInsideTheJhansiMorgue #DisrespectShownToTheBodyInTheJhansiMorgue #JhansiMorgueNews #SubahSamachar