झांसी: एसपी रेलवे के फॉलोअर की हत्या, फोन पर प्रेमिका मृतक की बहन से बोली- जल्दी सिमरधा पहुंचो, कुछ हो गया

एसपी रेलवे के फॉलोअर की बुधवार रात सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वह दोस्तों के साथ सिमरधा बांध पर मुर्गा-मछली पार्टी मनाने गया था। दोस्त की बहन ने इसकी जानकारी मोबाइल से मृतक की बहन को दी, इतना ही नहीं उसे लोकेशन भी शेयर किया। मृतक की बहन परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। वहां मौजूद पुलिस के सामने उसने भाई की शिनाख्त कर उसके दोस्ताें पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पार्टी के लिए घर से ले गए दोस्त रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी के बी-6 एसपी रेलवे के बंगले में बने आउट हाउस में रहने वाला प्रमोद सरसइया (22) एसपी रेलवे का निजी फॉलोअर था। प्रमोद की बहन अंजना ने बताया कि पास के आउट हाउस में रहने वाली युवती से कई वर्षों से उसके भाई की दोस्ती थी। युवती के परिवार वाले इसका विरोध करते थे। बुधवार को प्रमोद का एक दोस्त बाइक लेकर आया और भाई को घर से पार्टी मनाने के बहाने सिमरधा बांध ले गया। पोस्ट देख प्रेमिकामृतक की बहन से बोली जल्दी सिमरधा पहुंचो पार्टी के दौरान छह दोस्त मौजूद थे, इसमें युवती का भाई भी शामिल था। प्रमोद ने बांध पर ही मुर्गा-मछली बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की। रात करीब 9:06 बजे जब अंजना ने पोस्ट देखी तो भाई को फोन लगाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। करीब एक घंटे बाद प्रमोद की दोस्त युवती ने फोन कर बताया कि जल्दी सिमरधा बांध पहुंचो, प्रमोद को कुछ हो गया है। जब अंजना ने कहा कि वह कैसे पहुंचेगी तो युवती ने पूरी लोकेशन बताई। दोस्तों से पूछताछ में जुटी पुलिस अंजना जब मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस पहले से मौजूद थी। अंजना ने बताया कि सिर कूचकर भाई की हत्या की गई थी। जबकि जो दोस्त उसे बाइक से घर लेने आया था, उसकी फटी हुई शर्ट पास में पड़ी थी। भाई के एक पैर में चप्पल नहीं थी और पास में खाने के बर्तन व गुथा हुआ आटा रखा था। अंजना का आरोप है कि उसके भाई की हत्या दोस्तों ने की है। पुलिस ने प्रमोद के तीन दोस्तों काे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतक प्रमोद परिवार में तीन बेटों में सबसे छोटा था। जबकि एक बहन अंजना है, जिसकी शादी अठौंदना, थाना रक्सा में हुई है। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम जानकारी देते हुए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 04:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: एसपी रेलवे के फॉलोअर की हत्या, फोन पर प्रेमिका मृतक की बहन से बोली- जल्दी सिमरधा पहुंचो, कुछ हो गया #CityStates #Jhansi #JhansiSpRailway'sFollowerMurdered #MurderedByFriendsDuringParty #MurderInJhansi #MurderByBeheading #SubahSamachar