Jhansi: एसआईआर के काम में लापरवाही पर प्रधानाध्यापकों और स्टाफ से जवाब तलब

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लापरवाही बरतने पर परिषदीय विद्यालयों के 12 प्रधानाध्यापकों के अलावा कई कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया है। सभी को स्पष्टीकरण देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। बीएसए ने आदेश जारी कर कहा कि प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को 23 नवंबर को अपने बूथों पर उपस्थित होकर एसआईआर संबंधी प्रपत्रों को जमा करने में बीएलओ का सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे। मगर निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं मिले। बीएसए विपुल शिव सागर ने बबीना के प्राथमिक विद्यालय खैहार प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय घिसौली, प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा, बड़ागांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रिछौरा और प्राथमिक विद्यालय पारीछा के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। 25 नवंबर को निरीक्षण के दौरान बीएसए को बबीना के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा, प्राथमिक विद्यालय टूका किल्चुवारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीन कोटी चमरौआ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्र बलौरा (सिर्फ प्रधानाध्यापक अनुपस्थित), कंपोजिट विद्यालय दुर्गापुर, बामौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बछेह, प्राथमिक विद्यालय सिंगार में स्टाफ अनुपस्थित नहीं मिला। इस पर भी स्पष्टीकरण तलब कर एक हफ्ते में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एसआईआर में सहयोग न करने पर बड़ागांव खंड शिक्षा अधिकारी के यहां तैनात सहायक भगवानदास, बामौर बीईओ के मुकेश कुमार पांचाल, मऊरानीपुर बीईओ के यहां की एमआईएस गीता कुशवाहा से जवाब-तलब किया गया है। बीएसए ने आदेश में कहा कि एडीएम प्रशासन ने हर विद्यालय के दो अध्यापकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। तीनों कर्मचारियों ने 24 घंटे बाद सूची उपलब्ध कराई। इस कारण एसआईआर के लिए अध्यापकाें की सूची एडीएम प्रशासन को समय से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: एसआईआर के काम में लापरवाही पर प्रधानाध्यापकों और स्टाफ से जवाब तलब #CityStates #Jhansi #NegligenceInTheWorkOfSir #JhansiSirNews #SubahSamachar