Jhansi: बालक की हत्या के कारण की गुत्थी में उलझी पुलिस, ताऊ-ताई से 24 घंटे पूछताछ के बाद भी साफ नहीं हुई वजह

बबीना के पूरा गांव निवासी रंजीत यादव के इकलौते पुत्र साहिल की हत्या के आरोप में पुलिस उसके ताऊ अवतार, ताई मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है लेकिन, 24 घंटे बाद भी हत्या का मोटिव साफ नहीं हुआ। इसके चलते उन दोनों को मंगलवार को जेल न भेजकर पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी रही। लंबी पूछताछ के बाद भी हत्या की वजह साफ नहीं हुई। इस वजह से भी पुलिस उन दोनों को जेल भेजने से अभी हिचक रही है। सोमवार को थाना बबीना के पूरा गांव निवासी रंजीत के पुत्र साहिल की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। शाम करीब पांच बजे साहिल का शव घर से दो सौ मीटर दूर बने भूसा घर से बरामद हुआ। उसकी हत्या के बाद से पिता रंजित अपने भाई एवं भाभी पर हत्या का आरोप लगा रहा है। पुलिस को दोनों ही आरोपी घर पर मिल गए। उनको हिरासत में लेकर थाने आई। यहां कल से ही उनसे पूछताछ हो रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को कई अन्य अहम बात भी मालूम चली। अब पुलिस उनको क्रास चेक कर रही है। पुलिस बच्चे के अंतिम संस्कार का भी इंतजार कर रही थी। अंतिम संस्कार न होने से उसके परिजनों से पूछताछ नहीं हो पा रही थी। मंगलवार को अंतिम संस्कार के बाद पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी। पुलिस को कई दूसरे पहलुओं के भी उजागर होने की आशंका है लेकिन, पुलिस अफसर अभी कुछ भी साफ कहने से बच रहे हैं। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है जल्दबाजी न करके सभी पहलु तलाशे जा रहे हैं। छानबीन के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बालक की हत्या के कारण की गुत्थी में उलझी पुलिस, ताऊ-ताई से 24 घंटे पूछताछ के बाद भी साफ नहीं हुई वजह #CityStates #Jhansi #Child #ReasonsForMurder #Police #BrutalMurderOfInnocent #MurderOfSahil #Crime #SubahSamachar