झांसी: सूचना पर पहुंची पुलिस बाहर करती रही छानबीन, अंदर चोरों ने कर लिया काम, रिटायर्ड डॉक्टर को दस लाख की चपत

थाना नवाबाद की पॉश कॉलोनियों में शुमार अंसल पाम कोर्ट काॅलोनी में चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए पुलिसकर्मियों के सामने ही एक सेवानिवृत्त डॉक्टर के घर से करीब 10 लाख के जेवरात समेत नकदी उड़ा दी। घटना की रात चोरों ने कई घरों में एक साथ धावा बोला। तीन चोर कॉलोनी में करीब चार घंटे तक मौजूद रहे। इत्मीनान से चोरी करके चलते बने। घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस उनको तलाश रही है। आहट पर लोगों ने पुलिस काे बुलाया पीएमएस सेवा से रिटायर होने के बाद डा. वाईके सिनैरिया पत्नी ममता के साथ अंसल पाम कॉलोनी के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर 51 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर में ताला बंद कर पत्नी के साथ बेटे से मिलने लखनऊ गए थे। बेटा लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता है। बृहस्पतिवार आधी रात के बाद करीब 1:20 बजे तीन नकाबपोश चोर कॉलोनी में घुस आए। सबसे पहले चोरों ने विला तीन, चार एवं पांच नंबर में घुसने की कोशिश की। पांच नंबर विला में पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। आहट होने पर कॉलोनी के लोग जग गए। उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन के दौरानफ्लैट में घुसे चोर डॉयल-112 के साथ रात करीब ढाई बजे चौकी से पुलिसकर्मी जा पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने कॉलोनी के लोगों से बात की। स्थानीय लोगों का कहना है पुलिसकर्मियों की छानबीन करने के दौरान ही रात करीब 3:20 बजे डा. सिनैरिया के फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर जा घुसे। यहां तीनों चोर भोर 5:20 बजे तक रहे। हालांकि तब तक पुलिस वहां से जा चुकी थी। चोरों ने इत्मिनान से पूरे घर को खंगाला। आलमारी तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी उड़ा दिया। पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार भी रहते हैं। उनके घर का ताला टूटा देख उन्होंने तुरंत उनको सूचना दी। दस लाख के आभूषण ले उड़े जानकारी लगते ही बदहवास हाल में डा. सिनैरिया झांसी लौटे। उनके मुताबिक कुल दस लाख रुपये से अधिक की जेवरात एवं नकदी चोरी हुई। उन्होंने घर में टाइल्स लगवाने के लिए नकद पैसा निकालकर रखा था। यह पैसा भी चोरी चला गया। चोरी की सूचना पर नवाबाद थाने से पुलिस बल भी जा पहुंचा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: सूचना पर पहुंची पुलिस बाहर करती रही छानबीन, अंदर चोरों ने कर लिया काम, रिटायर्ड डॉक्टर को दस लाख की चपत #CityStates #Jhansi #Theft #Police #Crime #Incident #SubahSamachar