Jhansi: पूर्व विधायक दीपनारायण ने दर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट में दी चुनौती, तलाश में लगी तीन जिलों की पुलिस
रंगदारी और लूट के मामले में फरार सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की गिरफ्तार के लिए अब रेंज के तीनों जनपदों की पुलिस को लगाया गया है। इसके लिए आईजी आकाश कुलहरि ने आदेश जारी किए हैं। वहीं, पूर्व विधायक नेदर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अलग-अलग थानों में हैं कई मामले दर्ज जनपद के मोंठ कोतवाली में दर्ज रंगदारी व लूट के मामले में वांछित गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर चुकी है। इधर, झांसी पुलिस की कार्रवाई के बाद आईजी ने रेंज के तीनों जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन के पुलिस कप्तानों का आदेश दिए हैं कि वह संयुक्त रूप से प्रयास कर हर हाल में सपा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार करें। उन्होंने बताया कि पुलिस पूर्व विधायक की लोकेशन ट्रेस कर रही है। पूर्व विधायक पर विभिन्न थानों में करीब 48 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट में चुनौती गरौठा से सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव ने रंगदारी व अन्य आरोप में दर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने व प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है। अब 10 दिसंबर को मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा व न्यायमूर्ति अजय कुमार द्वितीय की खंडपीठ करेगी। मोंठ थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी पूर्व विधायक को झांसी पुलिस कई दिन से तलाश रही है। उनके खिलाफ भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने 20 नवंबर 2025 को मोंठ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक व उनके साथियों ने उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर धमकाया और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायत पर पुलिस ने डकैती, रंगदारी, धमकी और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 02:22 IST
Jhansi: पूर्व विधायक दीपनारायण ने दर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट में दी चुनौती, तलाश में लगी तीन जिलों की पुलिस #CityStates #Jhansi #ArrestOfFormerMlaDeepnarayan #DeepnarayanSinghNews #NooseTightensOnFormerMla #FormerMlaDeepnarayanApproachesHighCourt #SubahSamachar
