झांसी: बीयू की साइट पर ही भरे जाएंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म, 10 नवंबर है अंतिम तारीख

समर्थ पोर्टल बुधवार को बुंदेलखंड विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों के यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर (तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम) के परीक्षा फार्म भरवाने में असमर्थ हो गया। इसके चलते परीक्षा नियंत्रक ने नवप्रवेशितों को छोड़ सभी के परीक्षा फार्म पहले की तरह विवि की वेबसाइट पर भरवाने का फैसला लिया। नवप्रवेशित 31 अक्तूबर से सात नवंबर और अन्य विषम सेमेस्टर के विद्यार्थी 31 अक्तूबर से 10 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे। समर्थ पोर्टल की तकनीकी खामी की वजह से यूजी-पीजी के दाखिले कुछ दिन पूर्व तक चले हैं। यही नहीं, करीब 2.50 लाख छात्र-छात्राओं का डाटा भी समर्थ पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है, जिसके चलते विद्यार्थी फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। समस्या का निदान करने के लिए बीयू प्रशासन ने इंजीनियरों की टीम को समर्थ के दिल्ली मुख्यालय भेजा, मगर समस्या जस की तस रही। बावजूद इसके बीयू प्रशासन दावा करता रहा कि समर्थ पोर्टल पर ही नवप्रवेशितों के साथ सभी विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। शासन के अधिकारी घंटों बैठक करते रहे, मगर परिणाम कुछ नहीं निकला। ऐसे में बीयू प्रशासन ने यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की, मगर पोर्टल नहीं खुलने से फार्म नहीं भरे जा सके। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म समर्थ पोर्टल की वेबसाइट https://bujhansi.samarth.edu.in पर सात नवंबर तक भरे जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर के बैक पेपर के छात्र, प्रथम सेमेस्टर के भूतपूर्व छात्र, तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट https:// exam.bujhansi.ac.in के माध्यम से विगत वर्षों की तरह 31 अक्तूबर से 10 नवंबर तक भरे जाएंगे। रिक्त वर्ष के विद्यार्थियों को सबसे पहले विवि की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट फार्म भरना होगा। इसके बाद वह 10 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: बीयू की साइट पर ही भरे जाएंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म, 10 नवंबर है अंतिम तारीख #CityStates #Jhansi #Bu #ExamForm #SamarthPortal #SubahSamachar