Jhansi: मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल, आधे पर्चे काउंटर बंद, मरीज घंटों लाइन में लगे

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चार महीने से मानदेय न मिलने से नाराज कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। ऐसे में आधे पर्चा काउंटर बंद हो गए हैं। मरीज घंटों लाइन में लगे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर करीब एक हजार कर्मचारी तैनात हैं। इसमें स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। उन्हें चार महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों का कहना है कि कॉलेज अधिकारियों से बात करो तो वो ठेकेदार से बात करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। जब ठेकेदार से बात करने जाओ, तो वो बोलता है कि बजट नहीं आया है। इससे नाराज होकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर मानदेय नहीं आया तो वो ड्यूटी नहीं करेंगे। वहीं, कॉलेज अधिकारी कर्मचारियों से बात कर हड़ताल खत्म करने की बात कह रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल, आधे पर्चे काउंटर बंद, मरीज घंटों लाइन में लगे #CityStates #Jhansi #JhansiCrimeNews #JhansiHindiNews #JhansiPolice #JhansiLatestNews #SubahSamachar