झांसी: पौने दो सौ करोड़ से आकार लेगी नई टाउनशिप, जेडीए की निविदा तैयार, चौड़ी सड़क से लेकर यह सुविधाएं
झांसी विकास प्राधिकरण रुंदकरारी में पहले चरण में विकसित की जा रही नई टाउनशिप को पौने दो सौ करोड़ रुपये से आकार देगा। यहां सड़क, पार्क, ड्रेनेज सिस्टम से लेकर विद्युतीकरण तक का काम होगा। जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर जेडीए ये कार्य करवाएगा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत बन रहे नए झांसी के लिए पंजीकरण 16 नवंबर तक होने हैं। कुल एक हजार एकड़ में बनने वाले इस नए शहर को जेडीए चरणवार विकसित कर रहा है। ऐसे में ई-लॉटरी के लिए होने वाले भूखंड के आवंटन के बाद आवंटियों को जल्द कब्जा देने की योजना जेडीए ने बनाई है। इसीलिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान ही जेडीए ने यहां पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए निविदा भी तैयार करवा ली है। झांसी-ग्वालियर हाइवे पर नए झांसी के लिए दाखिल होते ही नहर पड़ती है। बताया गया कि नहर के दोनों ओर जेडीए 12-12 मीटर की चौड़ी सड़कें बनवाएगा। हरियाली के मद्देनजर भी नहर के दोनों छोर पर 10-10 मीटर जगह छोड़ी जाएगी। इसके अलावा नई टाउनशिप के अंदर 12 से 18 मीटर चौड़ी सड़कें होंगी। हरियाली का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम से लेकर पानी के लिए पाइप लाइन भी डलेगी। यह होंगी सुविधाएं पहले चरण में 15 पार्क बनेंगे। दो स्कूल के लिए भी भूखंड हैं। अंडरग्राउंड विद्युत केबल डलेंगी। इस तरह होगा भू-उपयोग 111.24 एकड़ के पहले फेज में 44.49 एकड़ (40 फीसदी) भूमि आवासीय के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। जबकि, 4.32 एकड़ (3.89 प्रतिशत) भूमि व्यावसायिक, 16.83 एकड़ (15.13 फीसदी) हरियाली अथवा खुली जगह और 39.47 एकड़ (35.48 प्रतिशत) परिवहन के रूप में उपयोग होगी। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि नए झांसी के लिए निविदा तैयार है, जिसे अगले हफ्ते निकाला जाएगा। लगभग पौने दो सौ करोड़ से यहां मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। चौड़ी सड़कों से लेकर पर्याप्त हरियाली तक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:28 IST
झांसी: पौने दो सौ करोड़ से आकार लेगी नई टाउनशिप, जेडीए की निविदा तैयार, चौड़ी सड़क से लेकर यह सुविधाएं #CityStates #Jhansi #JhansiDevelopmentAuthority #Plot #Colony #SubahSamachar
