Jhansi: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया रोड सेफ्टी अभियान, वाहन चालकों को किया अवेयर

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार कविया के निर्देशन में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रोड सेफ्टी वीक के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से सड़क पर चल रहे लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर 56 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कक्कड़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण है। एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाया गया यह जागरूकता अभियान समाज में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के अभियानों से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसी दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एनसीसी से हेमन्त चंद्रा ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य केवल सैन्य प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और सुरक्षित बनाना भी है। सड़क सुरक्षा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना हमारा कर्तव्य है, ताकि सभी लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर एल्म खान, अंडर ऑफिसर अभिनव तिवारी कैडेट हर्ष निखिल, दीक्षांत, अभय, राधा, अनन्या आदि कैडेट्स उपस्थित रहे l

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया रोड सेफ्टी अभियान, वाहन चालकों को किया अवेयर #CityStates #Jhansi #JhansiBundelkhandUniversity #JhansiBuNccCadets #JhansiRoadSafetyCampaign #SubahSamachar