Jhansi: नई टाउनशिप के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में निकलेगी लॉटरी, आवेदन पत्रों की चल रही जांच

रुंदकरारी में विकसित हो रही नई टाउनशिप के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में झांसी विकास प्राधिकरण की तरफ से लॉटरी निकाली जाएगी। अभी जेडीए आवेदन पत्रों की जांच कर रहा है, जो कि तीन दिन में पूरी होने की संभावना है। जेडीए पहले चरण में रुंदकरारी में 128 एकड़ में नई टाउनशिप बना रहा है। इसके लिए जेडीए ने 16 अक्तूबर से ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिए थे, जो कि 15 नवंबर तक चले। 1109 आवासों के लिए 6866 लोगों ने पंजीकरण कराया। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 148, एलआईजी के लिए 448, एमएमआईजी के लिए 3688, एमआईजी के लिए 1640 और एचआईजी के लिए 940 लोगों ने फॉर्म भरा है। फॉर्म भरने के बाद जेडीए में अब आवेदन पत्रों की जांच चल रही है। अब तक चार हजार से ज्यादा पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। तीन दिन में बचे हुए आवेदनों की जांच भी पूरी हो जाएगी। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव का कहना है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉटरी निकाली जाएगी। आवंटित को भूखंड नंबर भी पता चलेगा जेडीए ने ऐसी व्यवस्था की है कि लॉटरी में जिन लोगों के नाम निकलेंगे, उन्हें भूखंड नंबर भी पता चल जाएगा। चयनित आवंटी को भूखंड मूल्य की 40 फीसदी राशि (पंजीकरण राशि घटाते हुए) 60 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य है। राशि जमा कराने में असफल होने पर भूखंड निरस्त कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: नई टाउनशिप के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में निकलेगी लॉटरी, आवेदन पत्रों की चल रही जांच #CityStates #Jhansi #NewTownship #NewTownshipScheme #JhansiDevelopmentAuthority #SubahSamachar