Jhansi: ऑपरेशन के बाद भी कृतिका की हालत में सुधार नहीं, अभी भी आईसीयू में भर्ती

मंगलवार शाम भोपाल स्थित अस्पताल में कृतिका का ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों ने उसकी स्पाइन में फंसी गोली के एक टुकड़े को बाहर निकाला। परिजनों का कहना है कि उसकी हालत में अधिक सुधार नहीं है। वह अभी भी आईसीयू में ही भर्ती है। डॉक्टरों ने अगले कुछ घंटों में उसके होश में आने की बात कही है। रविवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास ललितपुर के तालाबपुरा मोहल्ला निवासी मनीष ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी। मनीष की मौत हो गई जबकि कृतिका के सीने के दाएं हिस्से को चीरते हुए गोली पीठ के रास्ते बाहर निकल गई। गोली का एक हिस्सा रीढ़ की हड्डी में फंस गया। परिजनों ने उसे भोपाल में भर्ती कराया था। मनीष के मोबाइल का लॉक खुलने का इंतजार पुलिस ने घटना स्थल से कृतिका एवं मनीष का मोबाइल बरामद किया था लेकिन, दोनों के ही मोबाइल में फिंगर लाॅक लगा हुआ है। इस वजह से मनीष और कृतिका के बीच की तमाम बातें, उसमें ही कैद है। वारदात के बाद कृतिका की एक फेसबुक प्रोफाइल तेजी से वायरल हुई थी लेकिन संभावना जताई जा रही कि वह प्रोफाइल कृतिका नहीं बल्कि मनीष चलाता था। वारदात को अंजाम देने के लिए मनीष ने खुद को तैयार कर रखा था। संभावना जताई जा रही है कि कृतिका की प्रोफाइल से पोस्ट वीडियो मनीष ने ही तैयार किया था हालांकि यह सारी बातें उसके मोबाइल के लॉक खुलने पर ही पता चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 04:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: ऑपरेशन के बाद भी कृतिका की हालत में सुधार नहीं, अभी भी आईसीयू में भर्ती #CityStates #Jhansi #Kritika'sCondition #FiringIncident #SubahSamachar