Jhansi: पंचायत कर्मी के घर से लाखों के जेवरात-नकदी चोरी, शादी में शामिल होने गया था परिवार
ग्राम पंचायत विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने के जेवरात व नगदी उठा ले गए। कर्मचारी परिवार सहित चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गया था। पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है। चचेरे भाई की शादी में गया था परिवार कोतवाली थाने के पांडेय कॉलोनी पंचवटी में रहने वाले अरुण कुमार ग्राम पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के रूप में तैनात हैं। वह कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं। पांच साल से अरुण पांडेय कालोनी में पत्नी संगीता, बेटे सक्षम व बेटी पायल के साथ रह रहे हैं। अरुण ने बताया कि उनके चचेरे भाई शिवम की शादी थी और बरात 23 नवंबर को दतिया जानी थी। सुबह परिवार के सभी लोग ताला बंद कर चचेरे भाई के घर चले गए। 24 नवंबर को बहू की विदाई के बाद सभी झांसी लौटकर आए। शाम 8 बजे अरुण घर पहुंचे तो देखा मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। सामने वाले कमरे के अलावा अंदर के कमरों का ताला तोड़कर बदमाश अलमारी व लॉकर में रखे 28 तोले की ज्वैलरी व 2.70 लाख रुपये चोरी कर ले गए। अरुण ने बताया कि चोरी गए जेवरात में पुश्तैनी व उसकी शादी में मिली ज्वैलरी शामिल है। जबकि चचेरे भाई की शादी की जिम्मेदारी उस पर होने के कारण चाची द्वारा दिए दो लाख रुपये व उसके 70 हजार घर पर रखे हुए थे। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में दिखे दो चोर: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, इसमें दो चोर घर से निकलते दिखाई दे रहे हैं। अरुण ने बताया कि छत पर साड़ी बंधी थी। इससे संदेह है कि चोरों ने भागने का इंतजाम कर लिया था। अरुण ने बताया कि मुख्य गेट के अलावा सभी कमरों में ताला लगा था। चोर सभी दोनों कमरों के ताले व अलमारी तोड़कर सामान ले गए। कोतवाली थाने के पांडेय कॉलोनी पंचवटी में चोरों का धावा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 07:15 IST
Jhansi: पंचायत कर्मी के घर से लाखों के जेवरात-नकदी चोरी, शादी में शामिल होने गया था परिवार #CityStates #Jhansi #PanchayatWorkers #Theft #TerrorOfThieves #SubahSamachar
