Jhansi: अंतरराज्यीय सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, पांच सटोरिये गिरफ्तार, कई जिलों में फैला था जाल

सीपरी बाजार के गोविंदपुरा मोहल्ले में अंतर राज्यीय सट्टेबाजी गिरोह चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह का सरगना फरार हो गया। सटोरियों के पास से 13 मोबाइल, लैपटॉप, बैंक पासबुक समेत बड़ी मात्रा में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है। उनके पास से रजिस्टर भी बरामद हुआ, जिसमें सट्टे का हिसाब रखा जाता था। 41 हजार रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के सामने हाजिर किया। दो मंजिला मकान में चल रहा था क्षेत्राधिकारी (सिटी) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सट्टेबाजी गिरोह के गोविंदपुरी कॉलोनी में मौजूद होने की सूचना थी। पुलिस सोमवार सुबह सोनाली राय के दो मंजिला मकान में पहुंची। मौके से महोबा के श्रीनगर निवासी बृजेश विश्वकर्मा, राहुल कोरी, दतिया के राजघाट कॉलोनी निवासी बॉबी उर्फ विवेक यादव, उन्नाव रोड निवासी रोहित साहू, आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मालूम चला कि सटोरियों का जाल यूपी के तमाम जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश तक फैला है। रोजाना लाखों रुपये सट्टे में लगते थे। पैसों का पूरा लेनदेन ऑनलाइन होता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, मसीहागंज चौकी प्रभारी निखिल सिंह, राजकुमार, सचिन मिश्र आदि शामिल थे। सट्टे की रकम का यूपीआई से होता था लेनदेन सटोरियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। इस वजह से सट्टे की पूरी रकम का लेनदेन बेखौफ होकर यूपीआई से करते थे। सटोरियों ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड हन्नी राजा था। पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकला। सट्टा खिलवाने के लिए सोनाली राय के मकान को किराया पर लिया था। ऑनलाइन सट्टा के लिए खास तौर से मोबाइल एप बना रखा है। व्हाट्स एप के जरिये लोगों को जोड़ते थे। पेमेंट के लिए बार कोड एवं यूपीआई नंबर का इस्तेमाल करते थे। गिरोह में बृजेश विश्वकर्मा मिनी एडमिन था, जबकि चार अन्य सदस्य थे। भारी डेटा खपत से खड़े हुए पुलिस के कान गोविंदपुरी कॉलोनी को ठिकाने बनाने वाले सट्टेबाजों तक पहुंचने में डेटा पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बना। किराए का घर लेने के बाद यहां रोजाना करीब 200-250 जीबी डेटा खपत हो रही थी। भारी डेटा खपत की वजह से यहां उच्च क्षमता का वाईफाई राउटर लगाया गया था। कुछ सप्ताह में इस्तेमाल हो रहे डेटा खपत की जब पड़ताल की गई तब पुलिस को कुछ इलाके संदिग्ध मिले। सोनाली के घर को करीब बीस दिन पहले ही हन्नी राजा ने किराए पर लिया था। ठंड में भी यहां सबसे पहले एसी लगवाया गया। उसके तुरंत बाद जीओ का इंटरनेट कनेक्शन लिया गया। पुलिस कुछ दिनों से यहां रेकी कर रही थी। आसपास के लोगों ने भी यहां कुछ संदिग्ध लोगों के आने-जाने की बात बताई थी। सट्टेबाजों को लेकर मामले की जानकारी देते सीओ लक्ष्मीकांत गौतम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 06:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: अंतरराज्यीय सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, पांच सटोरिये गिरफ्तार, कई जिलों में फैला था जाल #CityStates #Jhansi #Inter-stateBookiesCaughtInJhansi #JhansiBookieGangBusted #FiveBookiesArrested #SubahSamachar