Jhansi: हाईटेंशन तार टूटकर युवक पर गिरा...मौत, तीन दिन पहले आया था बुआ के घर, भतीजे को बिस्कुट दिलाने गया था

बड़ागांव थाने के संस्कार कॉलोनी में अपनी बुआ के घर गए युवक पवन खंगार पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। झुलसने से उसकी मौत हो गई। युवक भतीजे को बिस्कुट दिलाने गांव की दुकान पर गया था। उसकी मौत से परिजनाें में कोहराम मच गया। 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूटकर मासूम पर गिरी मऊरानीपुर तहसील के श्यावरी कोटरा खेड़ा निवासी पवन खंगार (30) खेती-किसानी करता था। तीन दिन पहले वह बड़ागांव थाने के संस्कार कॉलोनी शंकरगढ़ दिगारा में रहने वाली अपनी बुआ हीरा के घर गया था। बृहस्पतिवार सुबह बुआ के चार साल के नाती देवेंद्र ने बिस्कुट खाने की जिद की तो पवन उसे लेकर गांव की दुकान पर गया। बिस्कुट दिलाकर दोनों घर लौट रहे थे तभी अचानक गांव के ऊपर से निकली 11 हजार वोल्टेज की लाइन टूटकर पवन के सिर पर गिर गई। सिर से तार हटाने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मची खलबली गांव वालों ने हादसा देखा तो खलबली मच गई। पुलिस ने बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी तो आपूर्ति रोकी गई। पवन खंगार के चचेरे भाई गजेंद्र ने बताया कि हादसे के समय पवन के साथ प्रशांत का चार वर्षीय बेटा देवेंद्र था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। बड़ागांव थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि पवन रिश्तेदारी में आया था और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बड़ी मन्नतों के बाद हुआ था देवेंद्र गजेंद्र ने बताया कि पवन की बुआ के बेटे प्रशांत की शादी के बाद बच्चे के लिए काफी मन्नतें मांगी गईं थीं। हंसारी की काली माता मंदिर के आशीर्वाद से प्रशांत को बेटा हुआ था। हादसे के समय देवेंद्र अपने चाचा पवन के साथ था, लेकिन जब हाईटेंशन तार गिरा, उसी समय वह पवन का हाथ छोड़कर आगे बढ़ गया था, नहीं तो देवेंद्र भी हादसे की चपेट में आ जाता। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 04:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: हाईटेंशन तार टूटकर युवक पर गिरा...मौत, तीन दिन पहले आया था बुआ के घर, भतीजे को बिस्कुट दिलाने गया था #CityStates #Jhansi #HighTensionWire #Innocent'sLife #Accident #ElectricityDepartment #SubahSamachar