Jhansi: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, आधा दर्जन गंभीर

थाना एरच अंतर्गत ग्राम इस्किल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रायबरेली से जतारा (टीकमगढ़) लौट रही एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों की पहचान साजिद, अहमद राजा, आनिश खान, इरशाद, आयुव खान और फिरोज खान निवासी जतारा टीकमगढ़ के रूप में हुई है। सभी यात्री रायबरेली से अपने घर जतारा वापस लौट रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुँचे 108 एंबुलेंस चालक रामजी, ईएमटी प्रतीत और बृजेश ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार और वाहन के असंतुलित हो जाने के कारण हुआ। बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी थी, जिससे नियंत्रण खोना आसान हो गया। ग्राम इस्किल और आसपास के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहाँ स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का इलाज प्राथमिकता पर कराया जा रहा है और सड़क सुरक्षा के लिए आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर नियमित निगरानी, सड़क की मरम्मत, और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने से ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, आधा दर्जन गंभीर #CityStates #Jhansi #CarAccident #CarCollidedWithTree #CarRiderInjured #JhansiAccident #SubahSamachar