Jhansi: सिंचाई विभाग कर्मचारी के बंद घर से लाखों का माल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

घनी आबादी वाले दिव्य कॉलोनी में सिंचाई विभाग के कर्मचारी के बंद घर के कुंडी काटकर दो चोरों ने लाखों के जेवरात, कीमती सामान और नकदी साफ कर दी। बृहस्पतिवार को परिजन घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरों में दो नकाबपोश चोरों के घर में घुसने की तस्वीरें कैद हुई हैं। पंचवटी के पास, दिव्य कॉलोनी में रहने वाले अशोक वर्मा सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को गणेश विसर्जन में पास में ही गए थे। घर का ताला बंद था। रात में करीब तीन बजे दो चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी का लॉकर तो़ड़कर उनकी बेटी और बहू के लाखों के सोने व चांदी के जेवरात, करीब 12 हजार की नकदी और अन्य कीमती उपहार व सामान चोरी कर लिया। सुबह लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसीटीवी चेक करने पर दो चोर रात तीन बजे घर में घुसते नजर आए। सुबह करीब चार बजे बाहर निकले। पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 06:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: सिंचाई विभाग कर्मचारी के बंद घर से लाखों का माल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश #CityStates #Jhansi #IrrigationDepartment #JhansiCrime #Cctv #Theft #SubahSamachar