Jhansi: मऊरानीपुर ब्लॉक में कचरा होते जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र, 63 में से 55 सेंटर बंद पड़े

मऊरानीपुर ब्लॉकों में गांवों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) बनाए गए हैं, लेकिन, ज्यादातर ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए ये सेंटर शोपीस भर साबित हो रहे हैं। इसका अंदाजा मऊरानीपुर विकासखंड की स्थिति देखकर लगाया जा सकता है। यहां बनाए गए 63 आरआरसी में से 55 बंद पड़े हुए हैं। कमोबेश यही स्थिति जिले के ब्लॉकों में भी बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: मऊरानीपुर ब्लॉक में कचरा होते जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र, 63 में से 55 सेंटर बंद पड़े #CityStates #Jhansi #JhansiGarbageDisposalCenterClosed #JhansiGarbageDisposalCenterNews #SubahSamachar