Jhansi: गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 28 किलोग्राम गांजा
प्रेमनगर पुलिस के गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 28 किलो गांजा बरामद हुआ है। बाजार में इसकी कीमत 14.40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाहर के जनपदों से लाकर झांसी में इसे खपाते थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों की सुरागकशी के दौरान पुलिस को एक गिरोह का पता चला था। कुछ लोगों के शिव नगर कॉलोनी में मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर वहां दतिया के रिजर्व पुलिस लाइन के पास रहने वाला अखिलेश कुमार दुबे, देवेश विश्वकर्मा, प्रेमनगर के नगरा निवासी देवेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं मुरारी साहू मिले। पुलिस ने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि बाहरी जनपदों से उनको यह खेप मिलती थी। इसी ऊंची कीमत में झांसी के तमाम मोहल्लों में वह खपाते थे। पुलिस टीम में बिजौली चौकी प्रभारी ओमकार, आशीष धामा, निखिल कुमार, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 07:26 IST
Jhansi: गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 28 किलोग्राम गांजा #CityStates #Jhansi #GanjaSmugglingGangBusted #JhansiGanjaSmugglers #GanjaSmuggling #JhansiCrimeNews #SubahSamachar
