पूर्व विधायक दीपनारायण पर रंगदारी समेत कई मामले दर्ज: पीड़ित ने कहा- रास्ते में रोककर असलहा से धमकाकर पीटा
गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ मोंठ कोतवाली में भूमि कब्जाने व मारपीट कर रुपये छीनने के अलावा रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि दीपनारायण व उनके साथी अनिल यादव उर्फ मामा सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने असलहा दिखाकर न केवल मारपीट की बल्कि जेब से 32 हजार रुपये छीनकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। स्कूल के बगल की जमीन जबरन भाई और मां से छीनी भूमि की रजिस्ट्री न करने पर उसे गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। मोंठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भुजौंद निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुस्तैनी जमीन दीपनारायण यादव निवासी बुढ़ावली के मून इंटरनेशनल स्कूल मोंठ के बगल में स्थित है। उक्त भूमि उसके व उसके भाई के अलावा मां के नाम पर है। दीपनारायण यादव ने उसके भाई व मां से जबरन भूमि अपने नाम लिखवा ली। पहले स्कूल में बुलाकर पीटा था प्रेम सिंह ने उसके हिस्से की जमीन डरा-धमकाकर लेना चाहता थे। उसने जमीन देने से इन्कार किया तो दीपनारायण ने मून स्कूल में बुलवाकर अपने साथियों से पिटवाया था। इस संबंध में उसने मोंठ थाने में दीपनारायण व उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। रास्ते में रोककर पीटा प्रेम सिंह का आरोप है कि तभी से दीपनारायण लगातार उसे परेशान कर धमका रहा है। आरोप है कि दो नवंबर को दोपहर तीन बजे झांसी कानपुर हाईवे पर समथर बम्हरौली मोड़ से पैदल मोंठ बाजार जा रहा था। तभी मोंठ बाजार की तरफ से दो गाड़ियां आकर रुकीं। दीपनारायण यादव, अनिल यादव और तीन-चार व्यक्ति गाड़ी से उतरे व उस पर असलहा तान दिया। दीपनारायण ने कॉलर पकड़कर तीन-चार तमाचे मारे और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए उसकी जेब से 32 हजार रुपये निकाल लिए। धमकी दी कि एक माह के अंदर 20 लाख दे दो और मेरे स्कूल के बगल वाली जमीन की रजिस्ट्री कर दो, नहीं तो तुम्हारी गोली मारकर हत्या करवा देंगे। घटना के बाद से वह भयभीत हो गया। दो नामजद सहित चार पर मामला दर्ज प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि दीपनारायण पूर्व विधायक व माफिया है। कोई भी उसके खिलाफ न तो प्राथमिकी दर्ज करवाता है, न ही गवाही देने के लिए तैयार होता है। पुलिस ने प्रेम सिंह की तहरीर पर दीपनारायण सिंह यादव, अनिल यादव उर्फ मामा और चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 03:27 IST
पूर्व विधायक दीपनारायण पर रंगदारी समेत कई मामले दर्ज: पीड़ित ने कहा- रास्ते में रोककर असलहा से धमकाकर पीटा #CityStates #Jhansi #FormerMlaDeepnarayanSingh #Crime #Extortion #SubahSamachar
