Jhansi: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला...मौत, एंबुलेंस के न आने पर सिपाही ने पहुंचाया अस्पताल

रविवार तड़के चिरगांव के बरल गांव में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। वहां से गुजर रहे चिरगांव थाने के सिपाही सुमंत सिंह ने अपनी कार में घायल को सीएचसी पहुंचाया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस कार चालक को तलाश रही है। बरल गांव निवासी गुलाब (60) पुत्र छिदामी राजपूत खेतों-किसानी करते थे। परिजनों के मुताबिक रविवार तड़के वह खेत को देखने निकले थे। उसी दौरान गांव की सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। सड़क पर वह घायल अवस्था में पड़ा रहा। आसपास के खेतों में मौजूद लोग एंबुलेंस को कॉल कर रहे थे। करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। उधर से गुजर रहे सिपाही ने उसे चिरगांव सीएचसी पहुंचाया। हादसे की खबर मिलने पर परिवार के लोग पहुंच गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुलाम ने शादी नहीं की थी। चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि कार का पता नहीं चल सका। उसके बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने कुचला...मौत, एंबुलेंस के न आने पर सिपाही ने पहुंचाया अस्पताल #CityStates #Jhansi #ElderlyManHitByCarInJhansi #JhansiRoadAccident #JhansiPolice #SubahSamachar